चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2019 के लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं, जोकि बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in एवं बोर्ड की मोबाइल-एप डाउनलोड करके देखा जा सकता है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 9.79 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 10.76 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.23 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। यह परीक्षा गत 16 व 17 नवम्बर, 2019 को संचालित करवाई गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा-2019 में कुल 2,61,574 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें से लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में 78,879 अभ्यार्थी,लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में 1,00,047 अभ्यार्थी,लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में 82,648 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए थे। उन्होंने आगे बताया कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।
मध्य प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होगा यातायात का पाठ : शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह
मेडिकल कॉलेजों की संख्या 780 और एमबीबीएस की सीटें बढ़कर हुईं 1,18,137 : केंद्र
28 नए नवोदय विद्यालय खोलेगी केंद्र सरकार, अनुमान 15,680 छात्रों को होगा फायदा
Daily Horoscope