• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया चुनाव की तैयारियों का जायजा

उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरण का कार्य चल रहा है, जो मतदान के दिन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। रंजन ने कहा कि जिन मतदाताओं को किसी कारणवश फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (ऐपिक)ना भी मिले तो घबराने की बात नहीं है, क्योंकि आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदाता 11 अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं और उनका फोटो युक्त पहचान पत्र गुम हो गया है, वे डुप्लीकेट ऐपिक के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 25 रूपए के चालान के साथ आवेदन करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने के इच्छुक व्यक्ति नामांकन फार्म जिला चुनाव कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।   
    
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मतदान में फायदा लेने के लिए भारी कैश लेकर जा रहा हो तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 पर दी जा सकती है और सूचना देने वाले का नाम तथा फोन नंबर गुप्त रखा जाएगा। रंजन ने मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि एनआरआई भी अपना वोट यहां बनवा सकते हैं लेकिन उन्हें वोट यहां आकर डालना होगा।

रंजन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता पर निगरानी आम जनता भी रखे और अवहेलना दिखाई देने पर उसकी फोटो या छोटी वीडियों क्लिप सी-विजिल एैप पर डाल दें। इस एैप पर मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट के अंतराल पर निपटारा किया जा रहा है। इस मौके पर रंजन के साथ गुरूग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री, नगराधीश मनीषा शर्मा, गुरूग्राम उतरी के एसडीएम जितेंद्र कुमार, गुरूग्राम दक्षिणी के एसडीएम डा. चिनार चहल, पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत, चुनाव तहसीलदार संतलाल तथा चुनाव कानुनगो भी उपस्थित

यह भी पढ़े

Web Title-The Chief Electoral Officer examined the preparations for the elections.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief electoral officer rajiv ranjan, the preparations for the elections, jaipur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, news in hindi, the chief electoral officer examined the preparations for the elections-
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved