भिवानी। भिवानी में 07 से 11 दिसम्बर 2024 तक 68वें नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इस खेल प्रतियोगिता में कबड्डी अंडर 19, लड़के और लड़कियों के मुकाबले होंगे। यह पहला अवसर है जब भिवानी में नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन हो रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 59 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 30 लड़कों की और 29 लड़कियों की टीमें भाग लेंगी। इन खेलों में कुल 900 से ज्यादा बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
भिवानी में इस आयोजन के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और शिक्षा विभाग की देखरेख में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन के लिए सभी डिपीआई और पीटीआई की ड्यूटी लगाई गई है और खेलों की तैयारियों के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, साथ ही उनकी आवाजाही के लिए प्राइवेट स्कूलों की बसें भी लगाई गई हैं। इस आयोजन से भिवानी में कबड्डी के प्रति और खेलों के प्रति उत्साह बढ़ने की उम्मीद है।
बीसीसीआई का सख्त रुख, खिलाड़ियों के परिवार के साथ दौरे पर जाने पर रोक लगाई
Download Fairplay App: Your Gateway to Nonstop Betting and Gaming
टीम इंडिया को 3-4 साल के लिए रोहित-कोहली की सख्त जरूरत : योगराज सिंह
Daily Horoscope