भिवानी । जिले में सोमवार को दो परिवारों को गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों को तोशाम झील में घुमाना जिंदगी भर का गम दे गया। झील में नाव पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में 8 साल की खुशी और 12 साल का दीपक है। दीपक अपनी मां के साथ अपने मामा के गांव गोविंदपुरा आया हुआ था और अपने मामा और उसके बच्चों के साथ यहां झील में घुमने गए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जाता है कि गांव गोविंदपुरा निवासी सोनू अपने बच्चों व दो बहनों के बच्चों के साथ तोशाम झील में नाव में घूम रहे थे। दो नावों में पांच-छह बच्चों सहीत करीब 12 लोग सवार थे। अचानक से एक नाव पलट गई और बच्चे पानी में गिर गए। झील पर तैनात कुछ लोगों और परिजनों ने तीन बच्चों को बचा लिया लेकिन दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
वहीं तोशाम के सरपंच देवराज ने बताया कि बच्चों की उम्र कम थी और वो नाव में अटखेलियां कर रहे थे जो गलत था। उन्होने बताया कि बच्चे फवारे को पकड़ कर खेलने लगे जिससे नाव का एक तरफ झुकाव हो गया और बच्चे पानी में गिर गए जिससे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope