भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही सैकेंडरी (शैक्षिक) एवं डीएलएड की स्थगित हुई परीक्षाओं का नया तिथि पत्र जारी कर दिया गया है, जो कि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि नूंह हिंसा के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण प्रदेशभर में सैकेंडरी (शैक्षिक) व डीएलएड परीक्षाएं 9 अगस्त तक स्थगित कर दी गई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में अब परिस्थितियां सामान्य होने के चलते शिक्षा बोर्ड ने स्थगित हुई सैकेंडरी (शैक्षिक) व डीएलएड की परीक्षा पुन: संचालित करवाए जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सैकेंडरी (शैक्षिक) की स्थगित हुई परीक्षाएं 16 अगस्त से 18 अगस्त, 2023 तक तथा डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की स्थगित हुई परीक्षाएं 22 अगस्त से 31 अगस्त, 2023 तक संचालित होनी है।
नया तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त जिला नूंह की 10 व 11 अगस्त, 2023 की स्थगित हुई डी.एल.एड. की परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि सैकेंडरी (शैक्षिक) के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षाओं के बाद 21 एवं 22 अगस्त, 2023 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी।
10 हजार ग्रेड सेकेंड टीचर्स को मिलेगा लेक्चरर पद : शिक्षा विभाग ने 2 सालों के रिक्त पदों पर पदोन्नति लिस्ट जारी की
रेलवे भर्ती बोर्ड : आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा शहर 2024 जारी, उम्मीदवारों के लिए डाउनलोड लिंक सक्रिय
मध्य प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल होगा यातायात का पाठ : शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह
Daily Horoscope