भिवानी। शादी समारोह के दौरान करनाल में गोली चला कर एक व्यक्ति की जान
लेने वाली साध्वी देवा ठाकुर को अपने किए पर कतई अफसोस नहीं है। उनका कहना
है कि वो जस्ट लाइक एक हादसा था। विवाह समारोह में इस तरह के हादसे हो जाते
हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती 477वीं जयंती पर वीर
महाराणा प्रताप युवा राजपूत सेना, भिवानी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व
हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा यहां रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला
में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्यातिथि के रूप में देवा
इंडिया फाऊंडेशन की अध्यक्षा साध्वी देवा ठाकुर थी। उन्होंने कहा कि यह
मामला अब कोर्ट के अधीन है लेकिन मैं पहली गोली चलाने वाली नहीं, इतिहास
में ऐसा बहुत बार हो चूका है। आयोजनों में हथियारों की बात पर बोली की हर
समाज हथियारों का इस्तेमाल करता है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे, जिन्होंने
मुगल शासकों के खिलाफ युद्ध लड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों व
देशभक्तों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के उत्थान व कल्याण के
लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने समाज के उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि
वे समाज के उत्थान के लिए कार्य करे। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करें।
उन्होंने कहा कि युवा ही एक ऐसी शक्ति है जोकि अपनी सकारात्मक
ऊर्जा से देश का भला कर सकती है। मंच संचालन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा
के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने किया। इस अवसर पर
साध्वी देवा ठाकुर, ठाकुर विक्रम सिंह, कंवर लाल सिंह, परमजीत मड्डू ,भवानी
प्रताप व युवा ब्रिगेड के नेता निटू शेखावत ने राजपूत समाज के सरपंचों व
नगर पार्षदों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद
शोभायात्रा निकाली गई। यह यात्रा बाद में शहर के महाराणा प्रताप चौक पर
सम्पन्न हुई।
अतीक अहमद GO TO प्रयागराज : यूपी पुलिस का काफीला झांसी से रवाना, परिवार के लोग कर रहे हैं फॉलो
राहुल को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने पहनी काली पोशाक..देखे तस्वीरें
हंगामे के कारण लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित
Daily Horoscope