भिवानी । रेलवे पुलिस ने जहरखुरानी गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग रेल यात्रियों को अपनी भाषा में बोल कर उनके साथ घुलमिल जाते और खाने-पीने की चीजों में जहर मिला कर लूट लेते। गैंग का सरगना और सदस्य सभी यूपी के रहने वाले हैं। रेलवे पुलिस ने इन आरोपी युवकों से 1900 रुपये, एक मोबाइल व कुछ सामान हुआ बरामद किया है।
वहीं रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी एसआई स्नेही राज ने बताया कि पीड़ित यात्री पूर्णलाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और उसके होश में आने के बाद उसके बताए अनुसार कालिंदी एक्सप्रेस गाड़ी में जांच की गई। उन्होने बताया कि गैंग का सरगना और तीन अन्य सदस्य इसी ट्रेन में दोबारा से यात्रियों की लूटने की फिराक में थे। पूर्णलाल की शिनाख्त पर इन्हे गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी स्नेही राज ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक होरीलाल, रघुनाथ, रामनिवास व दीपक यूपी के मैनपुरी जिले के निवासी है। उन्होने बताया कि इन आरोपी युवकों ने गंगानगर में भी दो वारदातें कबूल की हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'एनडीए सरकार का 100 दिन का एंजेडा सस्ता पीआर स्टंट', चुनावी वादों को लेकर खड़गे का पीएम मोदी पर पलटवार
पंजाब के फिरोजपुर में धान की पराली में आग लगने से एक किसान की मौत, तीन युवक झुलसे
इंदौर में हिंगोट युद्ध में बरसे 'आग के गोले'
Daily Horoscope