भिवानी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि कंप्यूटर से निकलने वाली फर्द को अब पटवारी से सत्यापित करवाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन फ़र्द ही मान्य होगी। बैंक समेत तमाम संस्थाएं इसे मान्यता देंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने बापोड़ा गांव में हुए जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह आदेश पूरे प्रदेश में लागू किए जाएंगे। सरकार ने विकास कार्य करवाने के साथ-साथ आमजन को योजनाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ सरलता से पहुंचाने पर विशेष फोकस किया है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने स्वामित्व योजना लागू करते हुए ग्रामीण परिवेश के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने का काम किया है। आज शहरी तर्ज पर गांव में विकास कार्य हो रहे हैं। बापोड़ा गांव में मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम सेवा सदन में नवनिर्मित भगवान परशुराम की प्रतिमा के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उन्होंने कहा कि जनसेवा की दिशा में सरकार ऐसी महान विभूतियों द्वारा दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल, सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक मोहन लाल बड़ोली, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, ठाकुर विक्रम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope