भिवानी। रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम को बङा हादसा होते होते बच गया। यहां पर
लाइन में तकनीकि कमी आने पर मालगाङी के एक डिब्बे का ज्वाईंट टूटने से पटरी
से उतर गया। रेलवे अधिकारी फिलहाल जांच में जुटे हैं लेकिन मीडिया से
सामने बोलने से बच रहे हैं। इस हादसे के बाद कृष्णा कॉलोनी फाटक बंद कर दी
गई है।
हादसा साम करीब सवा छह बजे के पास हुआ। जब
एक मालगाङी कृष्णा कॉलोनी फाटक के पास हुआ जब एक मालगाङी यहां से रेलवे
स्टेशन के पर पहुंच ही गई थी। अचानक से मालगाङी के एक डिब्बे का ज्वाईंट
टूट गया और डिब्बा पटरी से उतर गया। फाटक खुलने का इंतजार कर रहे कुछ लोगों
ने बताया कि अचानक से तेज आवाज आई और राख उङी। उन्होने बताया कि देखते ही
देखते गाङी रुक गई और एक डिब्बा पटरी से ज्वाईंट टूटने से नीचे उतर गया।बाइट- स्थानिय नागरिक ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं
सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों
की जांच शुरु की। हादसा क्यों हुआ, ये बताने के फिलहाल कोई अधिकारी तैयार
नहीं था। प्राथमिक जांच में रेलवे लाईन में कोई खामी आने के कारण ये हादसा
होने की आशंका जताई जा रही है।
गनीमत रही कि इस
दौरान कोई सवारी गाङी आने का समय नहीं था। नहीं तो बङा हादसा होने से इंकार
नहीं किया जा सकता। साथ ही बुलेट ट्रैन के सपने देखने वाले देश में हर रोज
साधारन ट्रेनों के होते हादसे कहीं ना कहीं रेलवे विभाग पर सवालिया निशान
खङे करते हैं।
मथुरा में सनातन धर्म की बैठक में ठाकुर देवकीनंदन ने की सभी से एकजुट होने की अपील
अगर 'बंटोगे तो कटोगे' नारा सही है तो देश भी बंटेगा : सनातन पांडेय
महाकुंभ में मुसलमानों के दुकान लगाने पर रोक लगाने का फैसला सही नहीं : मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी
Daily Horoscope