• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकास कार्य करवाने के लिए प्रक्रिया को समझना बहुत जरूरीः जेपी दलाल

It is very important to understand the process for getting the development work done: JP Dalal - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार का केवल एक ही मकसद है कि गांवों में अधिक से अधिक विकास हो। सरपंचों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सदस्यों को जितनी अधिक जानकारी होगी, उतनी ही तेज गति से गांवों का विकास होगा। ग्रामीण विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विकास कार्यों के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। विकास कार्य करवाने के लिए जन प्रतिनिधियों को प्रक्रिया अच्छी प्रकार से समझना बहुत जरूरी है। कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को भिवानी और दादरी जिला के सरपंचों, जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों, चेयरमैन और वाईस चेयरमैन की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने मौके पर ही मौजूद पंचायती राज के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर जरूरी निर्देश दिए। विकास कार्यों में किसी प्रकार से ढिलाई नहीं होनी चाहिए। गांवों का समग्र विकास प्रदेश सरकारी प्राथमिकता है।
कृषि मंत्री दलाल ने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों को यह जानकारी होनी चाहिए कि वे कौन-कौन से कार्य करवा सकते हैं। यह भी पता होना चाहिए कि किस कार्य पर कितनी राशि खर्च की जा सकती है। उन्होंने कहाकि गांवों में कई विकास कार्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत करवाए जाते हैं। विकास कार्यों के लिए सरकार द्वारा ग्राम दर्शन पोर्टल भी बनाया गया है, जिस पर पंचायतें और आमजन अपने गांव के विकास कार्यों की डिमांड डालते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाएं, ताकि नए कार्य मंजूर करवाए जा सकें।
कार्यशाला के दौरान कृषि मंत्री दलाल व विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ जे.के. अभीर और विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक डीके बेहरा, उपायुक्त नरेश नरवाल व दादरी की उपायुक्त प्रीति ने कार्यशाला में मौजूद जन प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। कृषि मंत्री और उच्चाधिकारियों ने गांवों में विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों के सामने आ रही परेशानियों को सुना और उनका मौके पर ही समाधान किया।
जेपी दलाल ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जापान का दौरा किसानों की आमदनी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर जापान से एक प्रतिशत ब्याज पर तीन हजार करोड़ रुपए दीर्घकालीन लेने का प्रयास है। इससे किसानों के खेत से ही फल, फूल और सब्जी जापान की तकनीक से अच्छी तरह पेकिंग या कोल्ड स्टोर के माध्यम से मंडी या बाजार में जा सकेगी। इससे किसान की पैदावार सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि किसान को किसी प्रकार से नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश मेें जापान की नवीनतम तकनीक पर आधारित खेती करवाई जाएगी।
कार्यशाला में सरपंचों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारीः
कार्यशाला के दौरान सरपंचों को शिव धाम योजना, ई-लाइब्रेरी, इंडोर स्टेडियम के निर्माण, ग्राम सचिवालय का निर्माण, पार्क कम व्यामशाला, फिरनी पक्की करने आदि विकास कार्यों के नॉर्म और राशि की जानकारी दी गई। इसके अलावा, कार्यशाला में जन प्रतिनिधियों को गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास योजना व स्वच्छ भारत मिशन, सीएम विंडो, सीएम घोषणा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि ग्रामीण विकास में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए। प्रशिक्षण शिविर में बैंकों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यशाला में भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल और दादरी की उपायुक्त प्रीति के अलावा, भिवानी व दादरी जिला के गांवों के सरपंच, पंचायत समिति चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, बीडीसी, जिला परिषद सदस्य, एसडीओ पंचायतीराज, जेई व ग्राम सचिव मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-It is very important to understand the process for getting the development work done: JP Dalal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhiwani, haryana, agriculture and farmers welfare minister, \r\njp dalal, villages, sarpanches, panchayati raj, development works, public representatives, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved