• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मैं जांच के लिए तैयार, मुझे छुट्टी पर भेजकर भी कर सकते हैं जांच : चेयरमैन

I can prepare for the investigation, by sending me on leave, check: Chairman - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। एचटेट के बाद ताजा मामला बोर्ड चेयरमैन के हिसार स्थित कैंप ऑॅफिस में हुए खर्च का है। कैंप ऑॅफिस पर 90 हजार रुपये खर्च का मामला विधानसभा में इनेलो विधायक द्वारा उठाया गया, जिसे बोर्ड चेयरमैन ने निराधार व मानहानि बताते हुए हर प्रकार की जांच के लिए तैयार बताया है।

बता दें कि शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह का कैंप ऑॅफिस हिसार में बनाया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान इनेलो विधायक परमिंद्र ढुल ने सदन में इस कैंप ऑॅफिस में 90 हजार रुपये से अधिक की फिजूलखर्ची का मामला उठाया और जांच की मांग की। इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने एचचेट घोटाले का मामला उठाकर जांच की मांग की थी। सरकार ने दोनों मामलों में जांच का भरोसा दिया है। वही बोडऱ् चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने आनन-फानन में इन आरोपों को प्रैसवार्ता की और सभी आरोपों को निराधार बताया।

बोर्ड़ चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि हिसार में जो कैंप ऑॅफिस बना है, वह नियम के मुताबिक है और उस पर फिजूलखर्ची नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विधायक परमिंद्र ढुल ने बिना किसी जांच के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नाते वो बोर्ड पर सवाल उठा सकते हैं, लेकिन मेरे उपर व्यक्तिगत आरोप लगाने से मुझे दुख हुआ है। बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि विधायक सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें अन्यथा वो उनके उपर मानहानि का दावा करेंगें।

वही आरोपों को लेकर बोर्ड चेयरमैन ने नकल माफिया व बोर्ड कर्मचारियों की मिलीभगत बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने चेयरमैन बनने के बाद बोर्ड में आकर 20 सालों से चल रहे नकल माफिया पर लगाम लगाने का काम किया, जो माफिया को हजम नहीं हुआ। चेयरमैन का कहना है कि नकल माफिया व बोर्ड के ही कुछ कर्मचारी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं, जिसके बारे में परीक्षाओं के बाद जांच करवाई जाएगी। साथ ही चेयरमैन ने साफ किया कि वो हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। चेयरमैन ने कहा कि जांच में उन्हे बाधा माना जाए तो परीक्षाओं के बाद उन्हे तीन महीने की छुट्टी भेज कर भी जांच करवाई जाए तो वो तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो जांच के लिए इस्तीफा तक देने तक को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-I can prepare for the investigation, by sending me on leave, check: Chairman
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, bhiwani news, border chairman dr jagbir singh, camp office, hissar, built according rules, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved