भिवानी। बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर सोमवार को भिवानी में सेठ किरोड़ी पार्क में इकट्ठा हो कर लघु सचिवालय तक हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। वही हिंदू संगठनों ने लघु सचिवालय के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया। विरोध मार्च सेठ किरोड़ी मल पार्क से होकर शहर के मुख्य बाजारों से होकर लघु सचिवालय में समाप्त हुआ। इस मौके पर धार्मिक संगठनों के नेताओं तथा साधु संतों ने बांग्लादेश सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।हिंदू संगठनों ने कहा कि बांग्लादेश का अल्पसंख्यक समुदाय आज वह के साए में जीने को मजबूर है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सरेआम हत्या की जा रही है, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है, अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों को नष्ट किया जा रहा है। मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार हर मोर्चे पर असफल दिखाई दे रही है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुंपी पर भी हैरानी जाहिर की। भारत सरकार से इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकार बनने के बाद सीवर ओवरफ्लो की शिकायतों पर सबसे पहले होगा काम : केजरीवाल
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के कटआउट को यमुना में डुबोया, लिखा था- 'मैं फेल हो गया'
सुबियांतो का राष्ट्रपति भवन में स्वागत, भारत और इंडोनेशिया के बीच घनिष्ठ सहयोग की जताई प्रतिबद्धता
Daily Horoscope