• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल ने कहा - कांग्रेस कार्यकाल में महिला पहलवानों को नौकरी के लिए करना पड़ा था संघर्ष

Haryana minister JP Dalal said, women wrestlers had to struggle for jobs during Congress tenure - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महिला पहलवान को राज्यसभा भेजने की बात कही तो इस पर हरियाणा भाजपा सरकार के वित्तमंत्री जेपी दलाल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस कार्यकाल में हमारे महिला पहलवानों को नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ा था।
वित्तमंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को भिवानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने दिग्गज कांग्रेस नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के महिला रेसलर विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने वाले बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जब राज्यसभा भेजने का समय था, तब तो नहीं भेजा। उस समय उनको अपने घर के बाहर कोई नहीं दिखा। वो सिर्फ गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकाल में हमारी महिला पहलवान गीता और बबीता को नौकरी के लिए संघर्ष करना पड़ा था।

भाजपा नेता जेपी दलाल ने आगे कहा, भाजपा और कांग्रेस में फर्क साफ है। हमारी सरकार गरीब बच्चों को मेरिट के आधार पर नौकरी देती है, जबकि कांग्रेस सिर्फ चहेतों को नौकरी देती है।

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में आए सियासी भूचाल को लेकर भाजपा नेता जेपी दलाल ने कहा कि हमारा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश शांतिपूर्ण देश था, लेकिन वहां से प्रधानमंत्री शेख हसीना को जिस तरीके से भागना पड़ा है, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और चिंता का विषय है। वहां पर हिंदू समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है और मंदिर जलाएं जा रहे हैं। उससे हमारे लोग चिंतित हैं। विदेश मंत्रालय वहां की समस्याओं पर लगातार नजर बनाए हुए है। मोदी जी की सरकार आने के बाद जहां भी भारतवासियों को समस्या हुई है, उसका हल निकाला गया है।

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतिदिन प्रदेश की जनता के हित में लिए जा रहे भाजपा सरकार के फैसलों को गिनवाया। उन्होंने बताया की सभी बीपीएल परिवारों को एक हजार किलोमीटर तक की फ्री यात्रा, प्रदेश में लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के तहत लाभ, गैस सिलेंडर में 500 रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में किसानों को प्रति एकड़ दो हजार रुपए के हिसाब से 1600 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कोई भी सरकार प्रदेश में भाजपा सरकार के कामों का मुकाबला नहीं कर सकती।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana minister JP Dalal said, women wrestlers had to struggle for jobs during Congress tenure
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana minister, jp dalal, women wrestlers, had to struggle, jobs, during congress tenure, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved