• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा चुनावः सांसद किरण चौधरी का हुड्डा परिवार पर तंज, बोलीं- बापू-बेटा के होंगे बुरे हाल

Haryana elections: MP Kiran Chaudhary taunts Hooda family, says- father and son will be in bad shape - Bhiwani News in Hindi

भिवानी (ब्यूरो)। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम हल्का और वहां के लोग उनके अपने हैं और तोशाम हलके के लिए उन्होंने बहुत काम किए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने और श्रुति ने चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र सिंह जी का नाम ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम किया है। हमने अपने कार्यकर्ताओं की नाक कभी नीचे नहीं होने दी। भाजपा ज्वाइन करते ही करोड़ों रुपए विकास के लिए डलवाए और रुके हुए 10 साल के कार्य जल्द ही पूरे कार्रवए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं के लिए ₹500 में सिलेंडर किया और भाजपा सरकार ने गरीब लोगों के लिए बहुत सी जनहितैषी नीतियां लेकर आई। किसान संगठनों ने भी भाजपा का धन्यवाद किया है। किरण चौधरी ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार किसान हितैषी थी तो उन्हें भी किसान हित में सभी फसलों के लिए एमएसपी लागू करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को पाखंड और धरने प्रदर्शन करना है तो वह बात अलग है।
किरण ने नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसा और कहाकि बापू बेटा के बुरे हाल होंगे। इन्होंने हर एक को खराब किया है। हर किसी को टिकट के लिए थापी लगाई है। टिकट तो किसी एक को मिलेगी। बाकी जो 50 रह जाएंगे वह तो अपने आप को ठगा महसूस करेंगे।
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी समाज इकट्ठा होकर महापंचायत कर रहे हैं, इसको लेकर किरण चौधरी ने कहाकि सभी सामाजिक लोग अपने-अपने समाज के लिए करते हैं और उन्होंने कहा कि 5 सितंबर से तो नॉमिनेशन शुरू हो जाएंगे तो जल्द ही टिकट बाटेंगी। भाजपा नेता रविंद्र बापोड़ा ने 100 गांव के प्रतिनिधियों को बुलाया था, जिस पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को अपना-अपना अधिकार है पर मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं।
तोशाम से श्रुति चौधरी के सामने अनिरुद्ध चौधरी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई तो विरोधी आएगा ही, हम तो उन्हें विरोधी मानते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिताजी ने भी चौधरी सुरेंद्र सिंह के सामने इलेक्शन लड़ा हुआ है तो यह है तो कोई नहीं बात नहीं है। उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल जी तो कहते थे इन्होंने हमेशा विरोध में ही रहना है।
श्रुति चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है और सिर्फ तोशाम में ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र दादरी, भिवानी महेंद्रगढ़, सभी जगह बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं चौधरी बंसीलाल का कितना बड़ा योगदान रहा है उन्होंने कहा कि इस तरीके से हमने भी उसे योगदान को आगे बढ़ने का काम किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana elections: MP Kiran Chaudhary taunts Hooda family, says- father and son will be in bad shape
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhiwani, rajya sabha mp kiran chaudhary, tosham constituency, work for tosham constituency, chaudhary bansi lal, surendra singh ji, bjp, investment for development, stuck projects, completion of development work, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved