भिवानी। शहर के पतराम गेट ढाणी चरखान में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हरफूल सिंह यादव का 110वां जयंती दिवस 28 अगस्त को भव्यता से मनाया गया। यह कार्यक्रम रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता सेनानी हरफूल सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हरफूल सिंह के पुत्र महेन्द्र पाल यादव ने उनके जीवन और योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उनके पिता 22 अक्तूबर 1942 को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस द्वारा गठित आजाद हिंद फौज में शामिल हुए थे और 1946 में देश की आजादी के बाद ही घर लौटे थे।
महेन्द्र पाल यादव ने बताया कि उन्हें समाजसेवा की प्रेरणा अपने पिता से मिली है और वे आज भी उनके आदर्शों पर चलते हुए स्वतंत्रता सेनानी परिजनों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत हैं।
यह जयंती दिवस, न केवल स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाने वाला था, बल्कि नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के योगदान से प्रेरणा लेने का एक अवसर भी था।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
SCO की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर
चुनाव आयोग ने किया उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे इलेक्शन
Daily Horoscope