• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों को मई तक मिलेगा फसली नुकसान का मुआवजाः मुख्यमंत्री

Farmers will get compensation for crop loss till May: Chief Minister - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार किसान हितेषी है और प्राकृतिक आपदा जैसी परिस्थिति में किसानों के साथ खड़ी है। हाल ही हुई बरसात एवं ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा विशेष गिरदावरी रिपोर्ट आने के बाद अगले माह तक दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सोमवार को भिवानी के गांव तिगड़ाना औऱ धनाना गांवों में जन सवांद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से बात कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने तिगड़ाना स्थित बाबा परमहंस लटाधारी समाधि स्थल पर माथा टेकते हुए प्रदेशवासियों के सुखद व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि जहां खेतों में पानी का नियमित ठहराव है, वे किसान पंरपरागत खेती की अपेक्षा मछली पालन व्यवसाय को अपनाएं और आर्थिक रूप से समृद्धि की दिशा में प्रभावी कदम बढ़ाएं। झींगा मछली का पालन करने पर प्रति एकड़ करीब 2 लाख रुपए तक की सालाना आय होती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर घर में गैस सिलेंडर से खाना पक रहा है। गांव व ढाणी तक के हर घर में बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की है और हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम सरकार द्वारा किया गया है। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ ऑटोमेटिक जरूरतमंद तक पहुंच रहा है। तिगड़ाना बारिश से खराब हुई फसल का जायजा लेने के बाद किसानों से बातचीत में कहा कि मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसान अवश्य पंजीकरण कराएं ताकि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर वे अपने नुकसान की जानकारी अपलोड करते हुए विशेष गिरदावरी अनुरूप मुआवजा ले सकें।
उन्होंने प्रभावित किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसान की हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि खराब हुई फसल से जितना अनाज बच सकेगा उसको बचाने के लिए भी प्रयास करें। बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन नीतू घनघस को दिया आशीर्वादः मुख्यमंत्री धनाना निवासी बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियन नीतू घनघस को उनकी उपलब्धि पर बधाई देने उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप खेल के मैदान में प्रदेश को गौरवांवित करें सरकार आपके साथ है। खेलों में प्रतिभाओं को तराशने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे हरियाणा के खिलाड़ी विश्व स्तर पर हमें गौरवान्वित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers will get compensation for crop loss till May: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister haryana, cm manohar lal, tigrana, bhiwani, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved