भिवानी। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा व जेजेपी के गठबंधन पर कोई संशय नहीं है। गठबंधन सरकार किसानों व आमजनों के हित के लिए काम कर रही है। हरियाणा के किसानों को सूरजमुखी का भाव पड़ोसी राज्य पंजाब और राजस्थान से अधिक मिल रहा है। विपक्ष के प्रदर्शन किसानों के हित में नहीं है। भिवानी फाइबर टेक्सटाइल का हब बना है, जिससे देश की 70 प्रतिशत डिमांड भिवानी से पूरी होती है।
उप मुख्यमंत्री गुरुवार को भिवानी में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व भारतीय कबड्डी टीम के कोच राममेहर के निवास स्थान पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार आमजन की भलाई के लिए आधारभूत ढ़ाचे को मजबूत कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही हरियाणा को 3700 करोड़ रूपए की परियोजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही गडकरी ने हांसी से जींद और जींद से कैथल सडक़ मार्ग को फोर लेन करने की सहमति दी है।
इसी प्रकार से कुरूक्षेत्र के शाहबाद से रादौर तक वाया बबैन और यमुनानगर तक रोड़ को सीसी करने की मंजूरी दी है। इनके बनने से प्रदेश में सडक़ों का आधारभूत ढ़ाचा और अधिक मजबूत होगा। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में इस प्रकार से नए-नए उद्योग स्थापित हो।
उन्होंने कहा है कि हम दूसरे राज्यों से कहीं अधिक बेहतर ढंग से काम कर रहे हैं। चाहे वो राजस्व प्राप्ति की बात हो या प्रदेश में सूरजमुखी के भाव की बात हो। उन्होंने कहा कि भले ही प्रदेश में सूरजमुखी के भाव को लेकर आंदोलन हुआ हो। लेकिन, हरियाणा में किसानों को 6050 रुपए प्रति क्विंटल रेट दिया गया है, जबकि पंजाब में पांच हजार रुपए भी भाव नहीं पहुंचा है। राजस्थान में महज 3800 से 4100 के बीच सूरजमुखी का भाव है।
इससे यह साबित हो रहा है कि विपक्षी पार्टियां हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को सशक्त बनाने की नीतियों को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं।
चौटाला ने कहा कि सरकार ने नीतियां बनाकर प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दिया है। पिछले साढ़े तीन साल की बात करें ,तो भिवानी फाइबर संबंधित टेक्सटाइल का हब बना है। देश की 70 प्रतिशत फाइबर टेक्सटाइल की डिमांड भिवानी से पूरी हो रही है। इन उद्योग संचालकों को प्रदेश की उद्योग नीति का पूरा फायदा मिला है।
उन्होंने कहा कि पदमा नीति के तहत भी भिवानी के दो ब्लॉक के लिए परमिशन दी है, जिसमें अगर कोई 25 एकड़ जमीन में पांच या छह उद्योग समूह के रूप में स्थापित करना चाहता है तो उसमें बिजली, पानी-सीवरेज आदि इंफ्रास्ट्रक्चर के खर्च का 85 प्रतिशत सरकार वहन करेगी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी के चौ. देवीलाल सदन में जन समस्याएं सुनी।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope