भिवानी। जिले में मौसमी बदलावों का असर स्वास्थ्य पर दिखने लगा है। मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव, कभी बारिश तो कभी तेज धूप के कारण नागरिकों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जिला नागरिक अस्पताल में इस समय गले में खराश, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. यतिन गुप्ता, SMO ने नागरिकों से अपील की है कि बदलते मौसम के दौरान खासतौर पर खाने-पीने का ध्यान रखें। अस्पताल की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत मौसमी बीमारियों से ग्रस्त हैं। डॉ. गुप्ता ने बताया कि वायरल बुखार का प्रकोप पहले से ही जारी है और इस मौसम में सावधानी बरतना आवश्यक है।
इस मौसम के चलते सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि पसीने में ठंडा पानी या अन्य पेय पदार्थ पीने से बचना चाहिए। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए स्वास्थ्य की सही देखभाल जरूरी है।
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: चौथे आरोपी जीशान अख्तर के घर पर ताला, परिजन गायब
Daily Horoscope