भिवानी। साल दर साल सरकारी स्कूलों में बच्चों की घटती संख्या से चिंतित भिवानी जिला प्रशासन ने आओ स्कूल चलें अभियान शुरु किया है। जिसके तहत शनिवार को जिला भर के प्राइमरी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। बता दें कि इस उत्सव में एडीसी धीरेन्द्र खङग़टा ने 150 राजपत्रित अधिकारियों व सभी पंचायत प्रतिनिधियों की ड्यूटी लगाई है।
गौरतलब है कि पढाई शुरू करने वाले बच्चों की संख्या हर साल सरकारी स्कूलों की बजाय निजी स्कूलों में बढ रही है। निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस होने तथा सरकारी स्कूलों में सभी सुविधाएं मुफ्त होने के बावजूद भी अभिभावकों का रुझान निजी स्कूलों की तरफ ही है। इस रुझान को बदलने तथा सरकारी स्कूलों में पढाई के स्तर में सुधार करवाने के लिए भिवानी जिला प्रशासन ने प्रवेश उत्सव शुरू किया है।
इस अभियान की शुरूआत खुद एडीसी धीरेन्द्र खङग़टा ने हालुवास गांव के मिडल स्कूल से की। उन्होंने स्कूल में पहली बार प्रवेश लेने वाले छोटे-छोटे बच्चों को गोद में उठा कर व माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बच्चों को कॉपी व पेंसील देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर अन्य बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत किए।
मीडिया से बातचीत में एडीसी धीरेन्द्र खङग़टा ने कहा कि प्रवेश उत्सव का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में घट रही बच्चों की संख्या को बढाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है और समाज को भी सहयोग देकर निजी स्कूलों के रुझान को छोङऩा होगा। उन्होने कहा कि सरकारी विद्यालय के शिक्षकों पर बोझ अधिक है, जिसे कम किया जाएगा और इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारा जाएगा।
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope