भिवानी। भिवानी में बारिश के बाद मच्छरों के बढ़ते खतरे के साथ डेंगू ने भी दस्तक दे दी है। जिले में डेंगू के तीन पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिन्हें जिला नागरिक अस्पताल के स्पेशल डेंगू वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए तत्परता दिखाते हुए, रूरल एरिया की टीम द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से फॉगिंग कराई है और रेपिड सर्वे भी किया जा रहा है। इस साल बारिश के मौसम में डेंगू के तीन मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है, जबकि पिछले साल जिले में 278 डेंगू पॉजिटिव केस मिले थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक मलेरिया का कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। सिविल सर्जन ने बताया कि उनकी टीम पानी ठहराव वाले स्थानों और जल संचय वस्तुओं की भी जांच कर रही है, ताकि मच्छर के लारवा को पकड़ा जा सके। अब तक 1,108 संभावित डेंगू मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं और 1,391 लोगों को मच्छर के लारवा मिलने पर नोटिस थमाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में बुखार से पीड़ित मरीजों की एक लाख के लगभग स्लाइड तैयार की हैं। डेंगू पॉजिटिव केस वाले गांवों में फॉगिंग कराई गई है और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर बुखार पीड़ित मरीजों की जांच कर रहे हैं। विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है कि इन गांवों को सेफ जोन में लाया जा सके।
दिल्ली में आज से 1 जनवरी तक पटाखों पर सरकार ने लगाया बैन
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope