भिवानी। अनाज मंडी में पहुंची सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने उठान के अभाव में सड़ रहे गेहूं व सरसों की फसल के बहाने सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला। किरण ने कहा कि यहां किसान व आढती परेशान हैं और पूरी सरकार विदेशों में सैर सपाटे कर बैंगन देख रही है। किरण चौधरी ने जल्द उठान न होने पर बडे़ आंदोलन की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी एकाएक अनाज मंडी पहुंची। यहां उन्होंने मंडी का दौरा कर उठान के अभाव में सड़ रहे गेहूं व सरसों की फसल देख कर गुस्सा आया। गुस्से ही गुस्से में किरण चौधरी ने सरकार व उसकी योजनाओं की तुलना जेब-कतरों से की। किरण चौधरी ने कहा कि रोज होती बारिश व तूफान के चलते गेहूं व सरसों का उठान ना होने से किसान व आढ़ती रो रहा है और सरकार विदेशों में बैंगन देख रही है।
हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी पड़ी भारी, वोट शेयर के हिसाब से जम्मू कश्मीर में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी : पीएम मोदी
RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, मौद्रिक नीति का रुख न्यूट्रल किया
हरियाणा में BSP जीरो पर आउट : मायावती बोली -जाट बदलें अपनी जातिवादी मानसिकता
Daily Horoscope