-वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितम्बर को आयोजित होगी
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश देशराज चालिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम पवन कुमार की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर एडीआर सेंटर के सभागार में न्यायालय में लंबित बैंकों के धारा 138 एनआई एक्ट एवं बैंक रिकवरी मामलों के संबंध में अधिकारियों, पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवक के साथ बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सीजेएम ने अधिकारियों, पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवक के मामलों के निपटारों को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने कहा कि नालसा व हालसा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 सितंबर 2024 को होना है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित छोटे ऋण के मामलों में बैंक समझौता के माध्यम से निपटारा करवाएं। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक लंबित छोटे ऋण मामले राष्ट्रीय लोक अदालत में लेकर आएं ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope