भिवानी।
एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी
हांसील की है जो अपने चाचा के साथ चोरी कर गुरूग्राम क्लबों में जाकर
कैब्रो डांस का शौकिन है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से नगदी व हजारों रुपये के
जेवर बरामद किए हैं और आरोपी चाचा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए
हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताया जाता है कि एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम के हैडकांस्टेबल
नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक संदिग्ध हालत में बस स्टैंड
के सामने पैट्रोल पंप पर खङा है। सूचना पाकर एच.सी नरेश कुमार अपनी टीम के
साथ मौके पर पहुंचा और युवक को काबू कर पुछताछ शुरु की। पुछताछ में युवक
ने अपना नाम दीपक व निवासी निनान गांव बताया।
एंटी व्हीकल थैफ्ट
इंचार्ज कृष्ण मलिक ने बताया कि जब काबू किए युवक दीपक से गहनता से पुछताछ
की तो दीपक ने बताया कि वह अपने चाचा बब्लू के साथ मिलकर अपने ही गांव में
रात को घरों में चोरी करता था। उन्होने बताया कि दीपक ने फिलहाल 1-2 जूलाई
की रात को मनोज के घर से 57 हजार रुपये व सोने के जेवर व एक अन्य घर से 4
हजार 500 रुपये चुराए थे।
हैरानी की बात ये है कि पुलिस पुछताछ में
आरोपी चोर ने बताया कि वो अपने चाचा बब्लू के साथ मिलकर अपने गांव में रात
को घरों की छतों या बाहर सो रहे लोगों की जेब से भी चोरी करते थे और चोरी
किए जेवरों को बेच कर गुरूग्राम जाकर क्लबों में कैबरे डांस देखते और बाकी
पैसा शराब या पीयर पीकर उङा देते। ए.एस.आई कृष्ण मलिक ने बताया कि दीपक ने
बताया है चोरी के 5 हजार रुपये व 3 चांदी के सिक्के लिए हुए है। उन्होने
बताया कि दीपक का चाचा बब्लू अपराधी परवृति का है और तीन शादियां किए हुए
है। जिन्हे अलग-अलग स्थानों पर रखता है।
फिलहाल पुलिस ने दीपक से
20 हजार रुपये, करीब 60 हजार रुपये किमत की दो तोले की सोने की चैन, सोने
के टॉपस, चांद के कङूले व चुटकी बरामद की हैं और उसके चाचा बब्लू की तलास
तेज कर दी है
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope