भिवानी। भिवानी में एक गंभीर मामले में ट्रैक्टर कंपनी के सेल्समैन को वीडियो डिलीट करने के नाम पर ब्लैकमेल कर ₹35,000 लूटे गए। डीएसपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि एक लड़की ने सेल्समैन से फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया था और नौकरी दिलवाने के लिए उसे बार-बार फोन कर रही थी। जब सेल्समैन काम के सिलसिले में भिवानी के गांव करू गया, तो लड़की ने उसे बुलाया और बताया कि वह उसी गांव में है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लड़की उसे अपने घर लेकर गई, जहां पहले से तीन युवक मौजूद थे। इन युवकों ने सेल्समैन को पकड़कर उसकी मारपीट की और उसका नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। वीडियो डिलीट करने के नाम पर उन्होंने उससे ₹35,000 मोबाइल के जरिए ट्रांसफर करवा लिए।
इसके बाद, सेल्समैन ने पैसे देने के बाद भिवानी के सामान्य अस्पताल में इलाज कराया और पूरी घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है।
पीएम मोदी ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का किया उद्धाटन, प्रदेश को बताया पर्यटन का केंद्र
दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप ने जारी की दूसरी लिस्ट, सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा
सीरिया में ISIS के ठिकानों पर वाशिंगटन की एयर स्ट्राइक, असद सरकार गिरने से क्यों दुविधा में है अमेरिका?
Daily Horoscope