• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चौखानी इस्टेट के मामले में एसपी, एसडीएम, नप चेयरपर्सन से मिली भिवानी संघर्ष समिति, रजिस्ट्री रद्द करवाने, दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की

Bhiwani Sangharsh Samiti met SP, SDM, Nagar Panchayat Chairperson in Chaukhani Estate case, demanded to cancel the registry and register a case against the culprits - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। स्थानीय महम गेट पर चौखानी इस्टेट स्थित गली नंबर-1 के फर्जी पीआईडी रद्द होने के बाद अब फर्जी पीआईडी बनवाने वाले नगर परिषद के दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भिवानी संघर्ष समिति के बैनर पीडि़त बुधवार को भिवानी के पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व नगर परिषद चेयरपर्सन से मिले। इस मौके पर भिवानी संघर्ष समिति के सदस्य राजेंद्र तंवर, अधिवक्ता राजेश जांगड़ा , रणबीर भाटी व सुरेश सैनी ने कहा कि नगर परिषद के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं द्वारा फर्जी पीआईडी बनवाकर अवैध कब्जे करने की साशिज रची गई थी। जिसे भिवानी संघर्ष समिति ने बेपर्दा कर दिया है। तथा शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय हरियाणा चंडीगढ़ से फर्जी पीआईडी रद्द करने के आदेश भी पारित हो चुके है। ऐसे में अब पीडि़तों की मांग है कि इस मामले में रजिस्ट्री रद्द करवाई जाए व फर्जी पीआईडी बनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी मांग को लेकर वे एसपी, एसडीएम व नप चेयरपर्सन से मिले है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि यह गली पिछले करीबन 25 वर्षो से पक्की बनी हुई थी, जिसमें सीवरेज व पेयजल लाईन भी डली हुई है। यही नहीं यह गली नगर परिषद के नक्शों में पास की गई है। इसके बावजूद भी भू-माफिया ने अवैध रूप से नगर परिषद से फर्जी पीआईडी बनवाई गई तथा इस पीआईडी की गूगल पर कोई लोकेशन तक नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपी फर्जी पीआईडी के आधार पर गली को अपनी नीजि फायदे के लिए बंद करना चाहता था। जिसके खिलाफ गली निवासी मुकेश सैनी के परिवार ने आवाज उठाई थी। उन्होंने कहा कि भिवानी जिला प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि भूमाफियाओं पर लगाम लगाने का काम करे, ताकि आम नागरिकों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। भिवानी संघर्ष समिति के सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhiwani Sangharsh Samiti met SP, SDM, Nagar Panchayat Chairperson in Chaukhani Estate case, demanded to cancel the registry and register a case against the culprits
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhiwani, bhiwani sangharsh samiti, superintendent of police, sdm, nagar parishad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved