भिवानी। जिले के एक निजी स्कूल में आज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार शर्मा ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जाएगा, जो 15 से 17 तारीख तक चलेगा। इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 200 स्कूलों से 3000 बच्चे भाग लेंगे, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राम अवतार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, वॉलीबॉल समेत विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस खेल मीट का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। एसोसिएशन ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 750 टीचर्स का भी योगदान रहेगा।
विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। राम अवतार शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हर साल इस प्रकार के खेल आयोजनों का आयोजन करता है, ताकि बच्चों में खेल भावना को बढ़ावा मिले और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope