भिवानी। पंजाब के फाजिल्का जिले में हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद, ट्रेन के जरिए भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को भिवानी जीआरपी (Government Railway Police) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें से एक पर फाजिल्का थाने में हत्या का मामला दर्ज है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जीआरपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर के अनुसार, फाजिल्का सिटी के एसएचओ से सूचना मिली थी कि हत्या का आरोपी ट्रेन के रास्ते भागने की फिराक में है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जीआरपी पुलिस ने टीम गठित की और फाजिल्का से आने वाली ट्रेन 14730 में सर्च अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक पर हत्या का मामला पहले से दर्ज है, जबकि दूसरे आरोपी की भूमिका की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों को फिलहाल सीआईए (Crime Investigation Agency) के हवाले कर दिया गया है, जहां उनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
इस घटना में जीआरपी पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक और गंभीर अपराधी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मणिपुर : पुलिस कांस्टेबल ने कहासुनी के बाद सब इंस्पेक्टर को मारी गोली, मौत
हरदीप पुरी ने 1984 के सिख नरसंहार को लेकर कांग्रेस पर उठाए गंभीर सवाल
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
Daily Horoscope