भिवानी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भिवानी के पंचायत भवन में आज "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाभर से 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रतियोगिता के विभिन्न श्रेणियों में प्रथम स्थान पर रहने वाली छात्रा को ₹5100, द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्रा को ₹3100 और तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्रा को ₹2100 की इनामी राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है: कविता, गायन, रैप, रिकॉर्डेड वीडियो और वीडियो। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विभाग की योजनाओं को उजागर करना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और महिलाओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।
विजेता छात्राओं को इनामी राशि के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के लिए विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की भी चर्चा की गई, जिनका उद्देश्य महिलाओं की स्थिति को मजबूत बनाना है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया 20 वादों का संकल्प पत्र,यहां पढ़े
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope