भिवानी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने धनाना गांव के खरीद केंद्र को 2 से 6 एकड़ में विकसित करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को धनाना में ग्रामीणों से जन संवाद के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों की योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अब नागरिक घर बैठे ही मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री ने कहा कि धनाना गांव के 5582 लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाए गए हैं। इनमें से 122 लोगों ने अब तक लाभ उठाया है। इसी तरह 1687 लोगों के नए राशन कार्ड बनाए हैं। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की आयु होते ही अब बुढ़ापा पेंशन अपने आप बन रही है। इस गांव में 11 लोगों की पेंशन ऑटोमेटिक बनी है।
मेरिट के आधार पर युवाओं को दे रहे हैं नौकरीः
मनोहर लाल ने कहा कि धनाना गांव के 36 परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इतना ही नहीं धनाना के 99 युवाओं को नौकरी मिली है। ये सरकार की पारदर्शी नीति का ही परिणाम है। हमारी सरकार मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरी दे रही है।
सरपंच मिलकर गांव के विकास के लिए योजना तैयार करेंः
मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-टेंडरिंग के माध्यम से कार्यों में पारदर्शिता आई है। कार्यों की गति भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने धनाना ग्राम पंचायत के तीनों सरपंचों से कहाकि वे मिलकर गांव के विकास के लिए एक सांझी योजना तैयार करें। इसके अलावा धनाना गांव में बस्ती में गंदे पानी की सप्लाई को 7 दिन में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की शराब के ठेके को गांव से बाहर करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने ठेके को गांव से बाहर करने के निर्देश दिए।
धनाना को जल्द किया जाएगा लालडोरा मुक्तः
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की लालडोरा से संबंधित मांग पर मुख्यमंत्री ने बताया कि धनाना का 24 मार्च को नक्शा फाइनल कर दिया है। जल्द ही इस गांव को लालडोरा मुक्त कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे पी दलाल, विधायक बिश्मभर वाल्मीकि, राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त नरेश नरवाल, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने रोजगार मेले के तहत 51,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों से अमेरिका को 'गहरी चिंता'
Daily Horoscope