• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भिवानी : 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, हरियाणा ने मारी बाजी

Bhiwani: 68th National Level School Kabaddi Competition Concludes, Haryana Wins - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। यहां भीम स्टेडियम में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों आयु वर्गों में जीत हासिल की। इस अवसर पर हरियाणा की सिंचाई एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने विजेता टीमों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
श्रुति चौधरी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत की भूमि से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत की थी, और उसी भूमि से 'सखी बीमा योजना' के तहत महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। मंत्री ने यह भी बताया कि आज की बेटियां शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही हैं।

प्रतियोगिता में अंडर-19 आयु वर्ग में लड़कों के मुकाबले हरियाणा की टीम ने दिल्ली को 66-46 से हराया, जबकि लड़कियों के मुकाबले हरियाणा ने पंजाब को 41-23 से हराकर विजेता बनकर उभरी। लड़कों में तीसरा स्थान नवोदय विद्यालय समिति की टीम ने प्राप्त किया, और लड़कियों में तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र की टीम रही।

मंत्री ने इस अवसर पर राज्य की महिला कबड्डी टीम की कप्तान खुशी दांगी और खिलाड़ी मनीषा की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने हाल ही में राज्यसभा में हरियाणा से रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाए जाने का उल्लेख करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

मंत्री ने सखी बीमा योजना की भी जानकारी दी, जिसके तहत राज्य में 33,000 महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा। इस योजना में 18 से 50 वर्ष की उम्र की 10वीं पास महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं।

इस कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ और खेल एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhiwani: 68th National Level School Kabaddi Competition Concludes, Haryana Wins
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhiwani, 68th, national level, school, kabaddi, competition, concludes, haryana, wins, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved