भिवानी। जिला भिवानी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसडीएम महेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। भिवानी और बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन भिवानी लघु सचिवालय परिसर में किया जाएगा, जिसमें बवानीखेड़ा के लिए उपायुक्त के न्यायालय कक्ष और भिवानी के लिए तहसीलदार के न्यायालय कक्ष का चयन किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक भरे जा सकेंगे। 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे, जिसके बाद 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 16 सितंबर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे और इसी दिन उन्हें चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए जाएंगे। मतदान पांच अक्टूबर को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
इस चुनाव में उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपए निर्धारित की गई है, जिससे अधिक वे खर्च नहीं कर सकते। सभी तैयारियां पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए की गई हैं, ताकि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
मशहूर बिजनेसमैन रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती
किसी भी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं : CM योगी
'युद्ध विराम का समय आ गया है'- इजरायली पीएम से बोले फ्रांस के राष्ट्रपति
Daily Horoscope