भिवानी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPI-M) का 10वां जिला स्तरीय कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड स्थित ठाकुर वीर सिंह पार्क में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माकपा के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने पार्टी के 3 साल के कार्यकाल की समीक्षा करते हुए आगामी 3 साल की कार्ययोजना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी के कर्मियों को सुधारने और पार्टी को मजबूत करने पर भी विचार किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओमप्रकाश ने अपने संबोधन में सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि वर्तमान में देश में सांप्रदायिकता का खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जात-पात का माहौल बना रही है, जिससे समाज में विभाजन और ध्रुवीकरण हो रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता पर आर्थिक और सामाजिक हमले बढ़ते जा रहे हैं। ओमप्रकाश ने कहा कि सरकार 'एक देश, एक चुनाव' के नाम पर लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।
इसके अलावा, उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की और मोदी सरकार से सवाल किया कि यदि भारत का डंका विश्वभर में बज रहा है, तो बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचारों को रोकने में सरकार क्यों नाकाम है।
हरियाणा कांग्रेस के स्टेट स्पोर्ट्स पर्सन देवराज मेहता ने कहा, "भारत की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा दसवां जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई और पार्टी को आगामी 3 साल में और मजबूत करने की रूपरेखा तैयार की गई।"
इस कार्यक्रम ने देश की राजनीतिक स्थिति पर गहरी चर्चा और चिंतन को प्रेरित किया और भविष्य में पार्टी की दिशा और कार्यों को लेकर रणनीतियाँ बनाई गई।
भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
"आम आदमी पार्टी" ने गृहमंत्री के विलेन के चेहरे का पोस्टर और वीडियो किया जारी
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
Daily Horoscope