• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लारेंस गिरोह का कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी टीनू बैंगलुरू से गिरफ्तार

Lawrence gang member  infamous inter-criminal Tinu arrested from Bangalore - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। हरियाणा पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दीपक उर्फ टीनू नामक का यह अपराधी ना केवल भिवानी बल्कि हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब व चंडीगढ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। टीनू को पुलिस ने बैंगलोर से गिरफ्तार किया है। टीनू पर विभिन्न प्रदेशों में हत्या, लुट, डकैती व फिरौती के 30 से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। टीनू पंजाब के लोरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य है जो दहशत फैला कर खुद अपना गैंग खङा करना चाहता था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी के तेलीवाड़ा क्षेत्र निवासी टीनू महज 23-24 साल का है। कुछ साल पहले ये पंजाब के लोरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बना। जहां इसने अपनी गैंग के लिए काम करते हुए पंजाब के एक एमसी का मर्डर किया और पकड़े जाने पर अपने साथियों की मदद से अस्पताल में मैडिकल के दौरान पंचकुला पुलिस को चकमा देते हुए जुन 2017 में फरार हो गया। इसके बाद पंजाब व हरियाणा पुलिस ने टीनू को मोस्ट वांटेड घोषित किया था। इस घटना के बाद टीनू अपराध की दुनिया में इतना सक्रिय हुआ कि उसने बाहर ही नहीं भिवानी में भी संगीन वारदातें करनी शुरु कर दी।

उन्होंने बताया कि टीनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक नवंबर को चिङिया घर रोङ स्थित जिम में बंटी मास्टर की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद टीनू ने 20 लाख रुपये फिरौती ना देने पर महम गेट पर खरोलिया मैडिकल हॉल पर दहशत फैलाने के लिए फायर करवाए, जिसमें दवा लेने आया एक युवक घायल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने एसआईटी गठित कर एक विशेष डेडिगेटीड टकनोलोजी टीम गठित की और टीनू का पिछा करना शुरु किया और टीनू को पुलिस ने कल सुबह बैंगलोर से गिरफ्तार कर लिया। बैंगलोर से टीनू को पुलिस ने उसके एक अन्य साथी दर्शन, निवासी जिला मोहाली के साथ गिरफ्तार किया।

प्रवक्ता ने बताया कि टीनू टैकनोलोजी का अच्छा जानकार है। वह हमेशा अपने साथियों से वाट्सएप से ही संपर्क करता था और फेसबुक पर भी अपडेट रहता था। ऐसे में उसकी लोकेशन का पता लगाना मुश्किल था और वो एक के बाद एक संगीन वारदात कर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व चंडीगढ पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उन्होंने बताया कि गत 22 नवंबर को द्वारका मोङ पर दिल्ली व पंजाब पुलिस ने टीनू को घेरा और 30-32 राऊंड फायर के बाद भी ये पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि डेडिगेटीड टैकनोलोजी टीम की मदद से टीनू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि हत्या, लूट, डकैती व दहशत फैला कर टीनू खुद का एक बङा अपराधीक गैंग खङा करना चाह रहा था। उन्होंने बताया कि टीनू युवा है और कई अन्य युवाओं को साथ लेकर अपराध की दलदल में धकेलता है। उन्होंने बताया कि बंटी मास्टर की हत्या टीनू ने क्यों की इसका अभी पुछताछ के बाद ही खुलासा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि टीनू से पुछताछ में हत्या लूट व फिरौती के अन्य कई बङे मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lawrence gang member infamous inter-criminal Tinu arrested from Bangalore
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, bhiwani news, lawrence gang member, infamous inter-criminal tinu arrested from bangalore, crime news in hindi, crime news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved