• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फोन करके दोस्तों ने गांव में बुलाया, पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप, चार दोस्तों पर केस

Friends called him to the village, accused of beating him to death, case filed against four friends - Bhiwani News in Hindi

भिवानी। गांव भकलाना निवासी एक किसान नया बाजार में किराए के मकान में रहता था। जिसकी रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने उसी के चार दोस्तों पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप लगाए है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सुबह भिवानी जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हिसार जिला के बास पुलिस थाना को दी शिकायत में गांव भकलाना निवासी सतबीर ने बताया कि उसका भाई 53 वर्षीय सत्यवान खेतीबाड़ी करता था। उसके तीन बच्चे है, जिसमें दो लड़के और एक लड़की है। उसका एक लड़का भिवानी में प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है जबकि दूसरा बेटा व बेटी कालेज में पढ़ाई करते है। वह अपने बच्चों सहित नया बाजार में एक किराये के मकान में रहता था। शाम को सत्यवान के पास गांव से दोस्ताें का फोन आया। जिन्होंने उसे गांव में बुला लिया।
शिकायतकर्ता सतबीर ने बताया कि उसका भाई सत्यवान अपनी बाइक पर गांव भकलाना में दोस्तों के पास चला गया। जहां उसके चार दोस्त मिले, जोकि उसे खेत में ले गए। जहां उन्होंने शराब पी और फिर उसके भाई को शक हुआ कि वे उसके साथ मारपीट या अन्य वारदात करेंगे। ऐसे में उसका भाई खेत से बाइक लेकर घर की तरफ चल पड़ा। शाम करीब छह बजे सत्यवान की बेटी के साथ फोन पर बात हुई थी। इसके बाद बेटे सुनील से भी फोन पर बात हुई थी। इसके बाद रात करीब नौ बजे सत्यवान का फोन आया था, वह कुछ बताना चाहता था, लेकिन आवाज नहीं आ रही थी। इसके बाद स्वजन ने कई बार सत्यवान को काल की लेकिन उसने काल नहीं उठाई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ समय से सत्यवान के फोन ने उसके बच्चों के पास किसी की काल आई, जिसने बताया कि सत्यवान गांव भकलाना में मोहल्ला मोड़ पर बेसुध पड़ा है। स्वजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और मामले की सूचना बास थाना पुलिस को दी।
भिवानी अस्पताल पहुंचे स्वजन ने बताया कि सत्यवान के मुंह से खून निकल रहा था और उसके सिर में गंभीर चोटें लगी थी। स्वजन को घटनास्थल में सत्यवान की बाइक के अलावा उसके दोस्तों की एक बाइक भी खड़ी मिली थी। वहीं स्वजन ने उसके चार दोस्तों पर हत्या के आरोप लगाए है। बास पुलिस थाना के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर पवित्र ने बताया कि मृतक के भाई सतबीर की शिकायत पर उसके चार दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Friends called him to the village, accused of beating him to death, case filed against four friends
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhiwani, farmer, village bhaklana, rented house, naya bazar, relatives, four friends, murder case, investigation, post-mortem, bhiwani district civil hospital, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, crime news in hindi, crime news, bhiwani news, bhiwani news in hindi, real time bhiwani city news, real time news, bhiwani news khas khabar, bhiwani news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved