भिवानी। बालाजी कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय साहिल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जाता है कि साहिल एक सितंबर को दोपहर बाद घर से लापता था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज थी, लेकिन कल देर शाम उसका शव जुई नहर में पम्प के पास मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर भिवानी के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि बालाजी कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय साहिल एक सितंबर को घर से लापता हो गया था, जिसकी शिकायत दर्ज की गई। मृतक साहिल 10वीं कक्षा में पढ़ता था। उसके 2 भाई व एक बहन है। वह घर मे सबसे छोटा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि कल फिर सूचना मिली कि लापता साहिल की नहर में डूबने से मौत हो गई, जिसका शव जुई नहर में मिला है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिस पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope