भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा को देखते हुए तथा छात्र-अध्यापकों के अनुरोध के दृष्टिगत अब 24 अगस्त को होने वाली डीएलएड की परीक्षा 22 अगस्त तथा 22 अगस्त को होने वाली परीक्षा 24 अगस्त, 2023 को करवाए जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि 24 अगस्त को होने वाली डीएलएड द्वितीय वर्ष की (DE-202 School Culture, Leadership & Change) परीक्षा 22 अगस्त को संचालित होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी प्रकार 22 अगस्त को होने वाली डीएलएड प्रथम वर्ष की (DE-103 Pedagogy Across the Curriculum, ICT & Action Research तथा DE-104 Pedagogy Across the Curriculum) की परीक्षा 24 अगस्त, 2023 को संचालित होगी। इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी।
The Knowledge Academy Reviews: Acquiring the Skills to Achieve My Career Goals
717 पशु चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति के आदेश जारी
इग्नू ने 20 सितम्बर तक फिर बढ़ाई दाखिलों की तिथि : डा. धर्म पाल
Daily Horoscope