अंबाला। हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल विजेता सरबजोत सिंह के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सरबजोत की शानदार उपलब्धि पर परिवार को शुभकामनाएं दी। खेल मंत्री ने सरबजोत के लिए ढाई करोड़ रुपये के इनाम की भी घोषणा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संजय सिंह ने कहा कि मैं अपने छोटे भाई सरबजोत को बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। मैं उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देता हूं। परिवार ने हर तरह का सहयोग देकर सरबजोत को खेलने का मौका दिया। इसके परिणामस्वरूप उसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल जीतने में कामयाब हुए।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की खेल नीति के तहत इनाम राशि के अलावा सरबजोत को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। मैं उम्मीद करता हूं कि परिवार और सभी लोग सरबजोत का हौसला अफजाई करते रहेंगे, जिससे उन्हें आगे भी अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलती रहेगी। वो आगे भी प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। सरबजोत को उनकी इस खास उपल्ब्धि पर हर तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं। विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने पर हर एक भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है।
--आईएएनएस
सोनी क्रिकेट क्लब, चंडीगढ़ और दिल्ली चैलेंजर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
गंभीर ने बताया कि कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कैसे बने
'द आयरन लेडी': ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला एथलीट, 19 सितंबर से है खास कनेक्शन
Daily Horoscope