अंबाला। गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने कहाकि योग ऋषियों-मुनियों की धरोहर है। प्राचीन समय से ही योग की महत्वत्ता रही है। योग हिन्दुस्तान की विधा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से इस विधा को विश्व के कई देशों ने स्वीकार किया है। हमारा सौभाग्य है कि 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज शाम को यूएनओ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकन लोगों के साथ योग करेंगे जो कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है।
आयुष मंत्री बुधवार को प्रात: अम्बाला छावनी के वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बतौर मुख्यातिथि योग साधकों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने के संदेश का सीधा प्रसारण दिखाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद विज ने प्रोटोकोल के तहत उपस्थित प्रतिभागियों के साथ योग की विभिन्न क्रियाएं की। उन्होंने योग आयोग की ओर से पुस्तक योगमय हरियाणा, योग सामान्य अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल मासिक पत्रिका तथा राष्ट्रीय विचार गोष्ठी सोविनीयर का भी विमोचन किया।
सारा विश्व हमारा परिवार है : विज ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर इस साल का थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” यानि सारा विश्व हमारा परिवार है। हर घर आगंन योग के माध्यम से घर-घर तक योग को पहुंचाते हुए इससे जोडऩा है। हम योग के माध्यम से विश्व को एक सोच पर लाने के लिए कामयाब हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लगभग 180 देशों ने यूएनओ में समर्थन दिया था।
योग को पाठ्यूक्रम में अनिवार्य किया जा रहा हैः
हरियाणा में भी योग को बढ़ावा देने के लिए काम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने योग को पाठयक्रम में अनिवार्य करने के लिए कहा है। निजी स्कूलों को भी इसे करने बारे आह्वान किया है। हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश है जहां पर योग को पाठयक्रम में शामिल करने का कार्य किया जा रहा है।
योग आयोग की भी स्थापना की गई है। पिछले दिनों योग अयोग द्वारा 75 हजार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत कार्यक्रम किए गए थे। आयुर्वेद को बढ़ावा मिलने के दृष्टिगत ऐलोपैथिक दवाईयों की तर्ज पर आयुर्वेदिक दवाईयों की प्रतिपूर्ति हो और इस कार्य को भी किया जा सके, इसके लिए वह प्रयासरत हैं।
गठबंधन राजनीति के प्रबल पैरोकार थे सीताराम येचुरी, जानें कैसा रहा उनका सियासी सफर
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope