• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहीद स्मारक में आर्ट वर्क का जीवंत प्रस्तुतिकरण हो, जो देखे वह 1857 में पहुंच जाए : अनिल विज

There should be a live presentation of art work in the martyrs memorial, whoever sees it should reach 1857: Anil Vij - Ambala News in Hindi

-पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला में शहीद स्मारक में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए
अम्बाला।
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक अनिल विज ने कहा कि शहीद स्मारक में आर्ट वर्क के कार्य को जल्द प्रारंभ किया जाए, आर्ट वर्क को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया जाए ताकि जो इसे देखे वह वर्तमान भूलकर सन् 1857 में पहुंच जाए।

विज दोपहर अम्बाला छावनी में जीटी रोड सन् 1857 में आजादी की पहली लड़ाई को समर्पित निर्माणाधीन शहीद स्मारक में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्मारक में सिविल वर्क का निरीक्षण करते हुए स्मारक में म्यूजियम, डेढ़ सौ फुट ऊंचे मेमोरियल टॉवर, स्मारक में मल्टीलेवल पार्किंग, वॉटर बॉडीज, एट्रेंस हॉल एवं स्मारक के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से आर्ट वर्क को लेकर चर्चा की और स्मारक में इतिहास प्रदर्शित करने के लिए गठित की गई इतिहासकारों की टीम से चर्चा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मारक में आर्ट वर्क का प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए। सन 1857 क्रांति के समय जैसा परिदृश्य था ठीक वैसा ही स्मारक में प्रदर्शित होना चाहिए। उन्होंने स्मारक में फूड कोर्ट को अलॉटमेंट करने की प्रक्रिया को भी प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, भाजपा नेता ललित चौधरी, संजीव सोनी, रवि सरन सहित अन्य मौजूद रहे।

स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

गौरतलब है कि अनिल विज के अथह प्रयासों से लगभग 500 करोड़ रुपए की लागत से अंबाला छावनी के जीटी रोड पर शहीद स्मारक किया जा रहा है।

इंटरप्रीटेशन सेंटर : सेंटर में वीआईपी रूम, शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, वीआईपी मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइिनंग हॉल होगा।

दो मंजिला म्यूजियम : म्यूजियम गैलरी, ऑडियो विजुअल हॉल, लॉबी, आफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एट्रेंस होगी।

ओपन एयर थियेटर : 2 हजार लोगों के बैठने के लिए थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी।

आडिटोरियम बिल्डिंग : आडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी।

वॉटर बॉडीज : वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी।

मेमोरियल टॉवर : डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।

अंडर ग्राउंड पार्किंग : स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा, स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।

अन्य सुविधाएं : स्मारक में इन्फार्मेशन सेंटर होगा और दुकानें, सिक्योरिटी रूम, टिकट काउंटर होगा। इसके अलावा, यहां वीवीआईपी के आने-जाने के लिए हेलीपैड की सुविधा भी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-There should be a live presentation of art work in the martyrs memorial, whoever sees it should reach 1857: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, haryana, former home and health minister, anil vij, shaheed smarak, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved