अंबाला। अंबाला छावनी के कच्चा बाजार इलाके में आज सुबह एक घर और घर के बाहर बने फोटो स्टूडियो में चोरी की घटना हुई। घटना के समय परिवार मंदिर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि यह घर दीप्ति अग्रवाल नामक एक महिला टीचर का है। जब वे मंदिर से वापस लौटीं, तो गली में घर की खिड़की के सरिये टूटे हुए मिले और अंदर से नगदी व ज़ेवर गायब थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित दीप्ति अग्रवाल ने बताया कि सुबह मंदिर जाने से पहले घर में सब ठीक था, पर वापसी पर घर के खिड़की की सरिये टूटे मिले और अलमारी से नगदी व ज़ेवर गायब थे। उनके जेठ अनिल अग्रवाल के अनुसार, दीप्ति टीचर होने के साथ-साथ फोटो स्टूडियो भी चलाती हैं, जिसके कारण घर में कैश रखा था, जिसे चोर लेकर भाग गए।
सूचना मिलने पर थाना सदर अंबाला कैंट के SHO सतीश कुमार पुलिस टीम और फॉरेन्सिक विशेषज्ञों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि चोर संकरी गली में खिड़की के सरिये तोड़कर घर में घुसे और नगदी व ज़ेवर लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने सीआईए की मदद ली है और SHO सतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
भाजपा आज द्रोणाचार्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
पटियाला : शंभू किसानी मोर्चे में शामिल किसान ने पुलिस से परेशान होकर पी लिया जहर, हालत बिगड़ी
ट्रंप की धमकियों पर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा - हम मेक्सिकन लोगों के स्वागत के लिए तैयार हैं
Daily Horoscope