• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस नाम की चीज अब हरियाणा ही नहीं, अब देश में भी खत्म हो चुकी है- अनिल विज

The thing called Congress is no longer just in Haryana, it is no longer in the whole country - Anil Vij - Ambala News in Hindi

अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने होली त्यौहार के अवसर पर सरकार और प्रशासन के सख्त होने तथा उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों द्वारा होली का विरोध करने पर कहा कि ‘‘हिंदुस्तान का अगर संधि-विच्छेद करें तो इसका मतलब है “हिंदुओं का स्थान”, अगर यहां रह रहे हो तो हिंदु अपने त्योहारों को धूमधाम से मनाएंगे। अगर उसका कोई छींटा आप (मुस्लिम भाई) पर पड़ जाए तो आप (मुस्लिम भाई) में भी सहनशक्ति तथा बर्दाश्त करने की हिम्मत होनी चाहिए क्योंकि आप हिंदुओं के स्थान में रह रहे हो’’। विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा होली के त्यौहार के अवसर पर सरकार और प्रशासन के सख्त होने तथा उत्तर प्रदेश में मस्जिदों को तिरपाल से ढकने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आप (मुस्लिम भाई) हिंदुस्तान में रह रहे हो, जैसे कि यदि बाहर बरसात हो रही है जो भीगने नहीं चाहता है वह घर में बैठ, इसी प्रकार मैं होली नहीं खेलता हूं अपने घर में बैठता हूं और अगर कोई व्यक्ति बाहर जाता है तो थोड़े बहुत कपड़े गीले जरूर होते हैं तो उसको सहन करना पड़ता है’’।
नगर निकाय चुनाव में भाजपा को बंपर जीत मिली है और कांग्रेस खाता ही खोल पाई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस नाम की चीज अब हरियाणा ही नहीं, अब देश में भी खत्म हो चुकी है और जहां पर चुनाव हो रहे हैं सब जगह पर भारतीय जनता पार्टी जीत रही है क्योंकि राजनीति की दिशा और दशा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बदल दिया है’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘पहले 50 वर्षों तक झूठ, फरेब और धोखा की राजनीति होती थी और जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कमान संभाली है, उन्होंने इस सबसे हटकर विकास की राजनीति करनी शुरू की है और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश सरकारें भी विकाय कार्य कर रही हैं और स्थानीय स्तर पर भी विकास के कार्य किए जा रहे है। इस कारण से लोगों ने विकास की नीति को पसंद किया है’’। विज ने कहा कि ‘‘देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं, अब लोग विकास चाहते हैं, इन चीजों से आगे बढ़ना चाहते हैं और लोग इससे बाहर निकलना चाहते हैं क्योंकि लोगों ने 50 साल तक अभाव की जिंदगी को जीया है’’।
विज ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है और विकसित भारत तभी होगा, जब नगर निकाय से लेकर प्रदेश स्तर तक और प्रदेश स्तर से लेकर देश के स्तर तक विकास होगा, तभी विकसित भारत बन सकता है। इसलिए लोगों ने अब भाजपा को स्वीकार कर लिया है’’। उन्होंने कहा कि ‘‘कांग्रेस के जो गढ़ थे जैसे हुड्डा साहब का गढ और शैलजा का गढ था, सब टूट चुके हैं अब कुछ नहीं रहा, अब तो खाली बीजेपी है’’।
अंबाला छावनी के लोगों ने नगर निकाय चुनाव में बहुत भारी जीत दर्ज करवाई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘अंबाला छावनी की जनता हमारे साथ ही है और अंबाला छावनी के लोगों ने 32 में से 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जिताया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर इंजीनियरिंग ना होती, तो उस चुनाव में भी जनता इनको जवाब दे देती, जो उड़ते फिरते थे। अब उनको समझ आ जानी चाहिए कि अंबाला की जनता किसके साथ है’’।
अम्बाला शहर नगर निगम में मेयर उपचुनाव में विजयी हासिल करने वाली भाजपा प्रत्याशी शैलजा सचदेवा ने अपने पति संदीप सचदेवा एवं अन्य परिवार सदस्यों के साथ कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आर्शीवाद लिया। मंत्री अनिल विज ने नवनियुक्त मेयर को जीत पर बधाई दी। वहीं आज मंत्री अनिल विज से अम्बाला छावनी नगर परिषद चुनाव में विजयी हासिल करने वाले कई नवनियुक्त पार्षदों ने मुलाकात करते हुए आर्शीवाद लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The thing called Congress is no longer just in Haryana, it is no longer in the whole country - Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, haryana, anil vij, energy minister, transport minister, labour minister, holi festival, government strictness, uttar pradesh, muslim opposition, hindustan, hindu festivals, tolerance, controversial statement, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved