• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बचपन में दोस्तों से किया था किया वादा, इस तरह पूरा किया

The promise made by friends in childhood, was fulfilled like this - Ambala News in Hindi

अंबाला। बचपन में दोस्तों से किए वादे को लोग भूल जाते हैं लेकिन थंबड़ गांव के जंगवीर सिंह चौहान को यह वादा याद था। उसने अपने बचपन के दोस्तों को हेलीकाॅप्टर में सैर करा कर वादे को पूरा किया।
चौहान रविवार को हेलीकाप्टर लेकर गांव थंबड़ पहुंच गया। गांव के लोग यह देखकर हैरान हो गए कि आखिर कौन हेलीकाप्टर लेकर पहुंचा है। वे देहरादून से अंबाला के बराड़ा स्थित गांव थंबड़ पहुंचे थे।
जंगबीर ने गांव थंबड़ के राजकीय स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से स्नातक पास किया और बाद में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुए। इसके बाद इंडियन कॉस्ट गार्ड में डीआईजी पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर सिविल एविएशन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

जंगबीर ने बताया कि बचपन में वे अपने दोस्तों के साथ गलियों में कागज के जहाज बनाकर उड़ाया करते थे। उनका सपना था कि वे हवाई जहाज उड़ाएंगे। इसी को लेकर मन में सपना पाल लिया और इसी ओर कदम बढ़ा लिए और यह सपना पूरा किया। साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों से वायदा किया था कि वह एक दिन उनको आसमान में सैर करवाएगा। रविवार को जंगबीर सिंह चौहान गांव थंबड़ में हेलीकाप्टर लेकर पहुंच गए अपने दोस्तों के साथ किए वायदे को पूरा करने के लिए।

करीब सौ लोगों को करवाई आसमान की सैर
जैसे ही जंगबीर गांव में हेलीकाप्टर लेकर उतरे तो एक बार ग्रामीण भी भौचक्के रह गए। ग्रामीणों को लगा कि शायद कोई वीआईपी गांव में पहुंचा है। धीरे-धीरे गांव में लोगों का जमावड़ा हेलीकाप्टर देखने के लिए पहुंच गए। जब हेलीकाप्टर से जंगबीर सिंह चौहान उतरे तो पता चला कि यह गांव का ही रहने वाला है, जो हेलीकाप्टर लेकर पहुंचा है। इसके बाद तो लोगों की अच्छी खासी भीड़ मौके पर जमा हो गई। इस दौरान पुलिस ने भी लोगों को काबू किया। जंगबीर सिंह चौहान ने एक-एक कर करीब सौ लोगों को आसमान की सैर करवाई और अपने दोस्तों के साथ किया गया वायदा पूरा किया।

दो बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित
जंगबीर सिंह चौहान को दो बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया। कई बार उन्होंने सरकार द्वारा दिए गए टास्क को भी पूरा किया। उन्होंने बताया कि एक बार लक्षदीप में एयर एंबुलेंस के पायलट रहते हुए समुद्र में करीब 60 मील दूर नौका पलटने की सूचना मिली थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने 27 लोगों को रेसक्यू किया। इसी तरह सीआरपीएफ के एंटी नक्सल कार्रवाई के दौरान भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The promise made by friends in childhood, was fulfilled like this
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana news, ambala, promise, friends, childhood, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved