अंबाला। गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हरियाणा के खिलाड़ी पहलवानों के विषय के बारे में कहा कि ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है। मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं। अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा, ताकि सम्मानपूर्वक इनका समाधान हो जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विज शुक्रवार को अम्बाला छावनी में राजकीय होम्योपैथिक कालेज और अस्पताल में निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वह पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि पहलवानों को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। हरियाणा में कई जगह टोल फ्री कर दिए गए है। हुड्डा का आरोप कि जब खिलाड़ी मेडल लाते हैं तो मुख्यमंत्री फोटो खिंचवाने के लिए आ जाते है। परंतु अब बेटियों का सम्मान नहीं कर रहे है का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस ने हनुमान जी से पंगा ले लियाः
बजरंग दल के मामले में कांग्रेस के यू-टर्न कि हम हनुमान मंदिर बनाएंगे। गृहमंत्री विज ने कहाकि कांग्रेस पहले तो प्रतिबंध लगाती है। जनता का आक्रोश सामने आता है तो फिर कलाबाजियां खाती हैं। कांग्रेस का काम ही कलाबाजियां खाना। उन्होंने कहाकि आपने (कांग्रेस) पहले राम मंदिर के निर्माण में अड़चनें लगाई थी। फिर आपका (कांग्रेस) क्या हाल हो गया। आप धरातल पर खड़े होने लायक भी नहीं रहे हैं। अब आपने (कांग्रेस) हनुमान जी से पंगा ले लिया। हनुमान जी निश्चित तौर पर कांग्रेस की लंका में आग लगा देंगे।
ऑपरेशन स्माइल कामयाब हैः
ऑपरेशन स्माइल की कामयाबी पर उन्होंने कहाकि हमने यह निर्णय लिया कि हम हर महीने एक प्रोजेक्ट लेंगे। इसी के तहत बिछड़े हुए लोगों को अपनों और मां बाप के साथ मिलाने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है और यह बहुत ही कामयाब रहा है।
अंबाला छावनी में होम्योपैथिक अस्पताल का उद्घाटन इसी माहः
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में नया होम्योपैथिक कॉलेज व अस्पताल बन रहा है। भवन बनने में अभी समय लगेगा। लेकिन, अस्पताल चलाने के लिए हमने नगर परिषद से कम्युनिटी सेंटर में अस्पताल सेटअप कर दिया है। इसी महीने में इसका उद्घाटन किया जाएगा। विज ने कहा कि अस्पताल में सभी प्रकार का स्टाफ रखा जाएगा। यहां पर अल्ट्रा साउंड मशीन, एक्सरे मशीन, उच्च गुणवत्ता वाली ऑटो एनालाइजर वाली लैब भी लगाई जाएगी। यहां पर आईपीडी है, भर्ती भी हो सकेंगे, प्राइवेट रूम भी है।
भाजपा ने राजस्थान के लिए उतारी नेताओं की फौज, कई राज्यों के मंत्री, सांसद संभालेंगे मोर्चा
उज्जैन में नाबालिग से दुष्कर्म के मामला : ऑटो ड्राइवर समेत 5 लोगों से पूछताछ जारी
भारत की हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 वर्ष की आयु में निधन
Daily Horoscope