• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

खिलाड़ियों का सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा हैः विज

The entire subject of players is being taken up at a higher level: Vij - Ambala News in Hindi

अंबाला। गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हरियाणा के खिलाड़ी पहलवानों के विषय के बारे में कहा कि ये सारा विषय उच्च स्तर पर टेकअप किया जा रहा है। मैं खुद स्पोर्ट्स विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं। अगर मुझको ऊपर सरकार में बात करनी या कहनी होगी तो मैं करूंगा, ताकि सम्मानपूर्वक इनका समाधान हो जाए।
विज शुक्रवार को अम्बाला छावनी में राजकीय होम्योपैथिक कालेज और अस्पताल में निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वह पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि पहलवानों को लेकर लगातार राजनीति हो रही है। हरियाणा में कई जगह टोल फ्री कर दिए गए है। हुड्डा का आरोप कि जब खिलाड़ी मेडल लाते हैं तो मुख्यमंत्री फोटो खिंचवाने के लिए आ जाते है। परंतु अब बेटियों का सम्मान नहीं कर रहे है का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस ने हनुमान जी से पंगा ले लियाः
बजरंग दल के मामले में कांग्रेस के यू-टर्न कि हम हनुमान मंदिर बनाएंगे। गृहमंत्री विज ने कहाकि कांग्रेस पहले तो प्रतिबंध लगाती है। जनता का आक्रोश सामने आता है तो फिर कलाबाजियां खाती हैं। कांग्रेस का काम ही कलाबाजियां खाना। उन्होंने कहाकि आपने (कांग्रेस) पहले राम मंदिर के निर्माण में अड़चनें लगाई थी। फिर आपका (कांग्रेस) क्या हाल हो गया। आप धरातल पर खड़े होने लायक भी नहीं रहे हैं। अब आपने (कांग्रेस) हनुमान जी से पंगा ले लिया। हनुमान जी निश्चित तौर पर कांग्रेस की लंका में आग लगा देंगे।
ऑपरेशन स्माइल कामयाब हैः
ऑपरेशन स्माइल की कामयाबी पर उन्होंने कहाकि हमने यह निर्णय लिया कि हम हर महीने एक प्रोजेक्ट लेंगे। इसी के तहत बिछड़े हुए लोगों को अपनों और मां बाप के साथ मिलाने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है और यह बहुत ही कामयाब रहा है।
अंबाला छावनी में होम्योपैथिक अस्पताल का उद्घाटन इसी माहः
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी में नया होम्योपैथिक कॉलेज व अस्पताल बन रहा है। भवन बनने में अभी समय लगेगा। लेकिन, अस्पताल चलाने के लिए हमने नगर परिषद से कम्युनिटी सेंटर में अस्पताल सेटअप कर दिया है। इसी महीने में इसका उद्घाटन किया जाएगा। विज ने कहा कि अस्पताल में सभी प्रकार का स्टाफ रखा जाएगा। यहां पर अल्ट्रा साउंड मशीन, एक्सरे मशीन, उच्च गुणवत्ता वाली ऑटो एनालाइजर वाली लैब भी लगाई जाएगी। यहां पर आईपीडी है, भर्ती भी हो सकेंगे, प्राइवेट रूम भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The entire subject of players is being taken up at a higher level: Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, home minister, anil vij, haryana, sportspersons, wrestlers, protesting, jantar mantar, delhi, minister, sports, players, government, resolved, respectfully, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved