अम्बाला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) हरियाणा की अम्बाला टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, बराडा में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज कुमार को शिकायतकर्ता से 21,000 रुपये नकद रिश्वत लेते हुए मार्केट बराडा जिला अम्बाला से पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ACB अम्बाला द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 308(2) के तहत थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, अम्बाला में अभियोग संख्या 19 दिनांक 9.6.2025 दर्ज किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी के नाम पर एक सरकारी राशन डिपो है, जो खाद्य एवं आपूर्ति विभाग बराडा के नियंत्रण में संचालित होता है। कुछ दिन पूर्व वह विभाग में तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार से मिला था। इस दौरान आरोपी ने दबाव बनाकर उससे पहले ही 10,000 रुपये ले लिए थे।
इसके बाद 4 जून 2025 को आरोपी मनोज कुमार ने शिकायतकर्ता को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान आरोपी ने डिपो चलाने के लिए 6,600 रुपये स्वयं के लिए तथा 20,000 रुपये अपने उच्च अधिकारियों के नाम पर रिश्वत के रूप में मांगे। परन्तु शिकायतकर्ता द्वारा पूरी राशि न होने की बात कहने पर यह सौदा 21,000 रुपये में तय हो गया।
शिकायत के आधार पर ACB टीम ने योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। आरोपी से रिश्वत की पूरी राशि मौके पर बरामद की गई है। मामले की जांच जारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी कार्यों की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो इसकी जानकारी तुरंत ACB हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 अथवा 1064 पर दें। ब्यूरो द्वारा ऐसे मामलों में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लद्दाख में महिला उद्यमियों के साथ की मुलाकात
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope