अम्बाला। अम्बाला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने सोमवार को उमड़े भारी जनसैलाब के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद सैलजा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए अम्बाला पहुंचे थे। सड़कों पर लहराते कांग्रेसी झंडों के बीच कुमारी सैलजा जिंदाबाद, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा खुद खुले वाहन पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सवार होकर डीसी ऑफिस के लिए निकली। इस दौरान पूरी सड़क कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अट गई। हाथ जोड़कर सैलजा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही वोट की जीत में अहम भूमिका निभाने का आग्रह भी किया।
महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन लीक होने से अब तक 22 लोगों की मौत
वैक्सीन की रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है - राहुल गांधी
गुजरात हाईकोर्ट ने रेमडेसिविर की अवैध जमाखोरी करने को लेकर नोटिस जारी किया, आखिर किसे, यहां पढ़ें
Daily Horoscope