• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंबाला शहर में अब कूड़े-कचरे के ढेर करेंगे आगंतुकों का स्वागत, नगर निगम ने हाइवे के पास बनाया डंपिंग यार्ड

Now heaps of garbage will welcome visitors in Ambala city, Municipal Corporation has built a dumping yard near the highway - Ambala News in Hindi

अम्बाला। शहर को दिल्ली की तर्ज पर विकसित करने में नगर निगम के अधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। जिस तरह से दिल्ली में दाखिल होने से पहले कूड़े के बड़े बड़े ढेर लोगों का स्वागत करते हैं, उसी तर्ज पर अब नगर निगम ने भी शहर के मुख्य एंट्री प्वाइंट पर कूड़े के ढ़ेर स्थापित करने के बीड़ा उठाया है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है पढ़िए ये रिपोर्ट… दरअसल, ये नज़ारा अम्बाला शहर का है। जहां शहर का यह मुख्य एंट्री पॉइंट इन दिनों हर आने जाने वाले को दिल्ली की याद दिला रहा है। ये नज़ारा जो कोई भी देखता है उसके मन में यही ख्याल आता है कि अब दिल्ली दूर नहीं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर निगम के अधिकारियों ने दिल्ली अमृतसर नेशनल हाइवे के साथ ही यह डंपिंग जोन बना डाला।
बता दें कि शहर के वार्ड 9 और वार्ड 1 के बीच में पड़ने वाला यह रास्ता नेशनल हाइवे से शहर में दाखिल होने वाले मार्गों में से एक मुख्य मार्ग है। वहीं शहर की मुख्य सब्जी मंडी भी इस डंपिंग जोन से चंद कदम की दूरी पर है। ऐसे में यहां खुलेआम कूड़ा गिराए जाने से अब यहां से लोगों का गुज़रना भी मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि इस डंपिंग जोन से पैदा होने वाली बदबू की वजह से आसपास के इलाके में दुकानदारों और वहां रहने वाले लोगों का सांस ले पाना भी मुश्किल होता जा रहा है।
दुकानदार व स्थानीय निवासियों का कहना है कि कूड़े की वजह से इलाके में रह पाना भी मुश्किल हो गया है। इलाके में बदबू की वजह से ग्राहक भी दुकान पर नहीं आते। लोगों का कहना है कि डंपिंग जोन हटाने के लिए प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन किसी ने इनकी सुनवाई नहीं की। लोगों की परेशानी बढ़ती देख इलाके की पार्षदा मेघा गोयल ने भी निगम कमिश्नर को पत्र लिख डंपिंग यहां से हटाए जाने की मांग की है।
पार्षद प्रतिनिधि बताते हैं कि इलाका दो वार्डों के बीच पड़ता है और अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए पत्र लिखा गया है। वहीं मामले को लेकर निगम के अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारियों ने इस डंपिंग जोन को अस्थाई बताया। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल निगम का डंपिंग जोन बनाने की प्रक्रिया जारी है। इसलिए यहां अस्थाई डंपिंग जोन बनाया गया है। जल्द ही निगम अपना डंपिंग जोन तैयार कर लेगा और इसे बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now heaps of garbage will welcome visitors in Ambala city, Municipal Corporation has built a dumping yard near the highway
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ambala, municipal corporation, city development, delhi comparison, garbage heaps, main entry points, city initiative, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved