अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अपना स्टैंड बदल लिया है। अब उन्होंने कहा है कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी, उसे निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने कहाकि जहां, जब, जो भी दायित्व मुझे पार्टी ने आज तक सौंपा है, मैंने उसको सच्ची निष्ठा के साथ निभाया है।
बता दें कि इससे पहले अनिल विज ने हरियाणा के सीएम पद पर यह कहते हुए दावेदारी की थी कि वे 7 बार विधायक बनने के कारण सीनियॉरिटी के आधार पर सीएम पद के लिए दावेदारी पेश करेंगे। यहां तक कि उन्होंने पिछली बार मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में मंत्री बनने से भी इनकार कर दिया था।
विज वीरवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन आने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन भी आया है। शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के लोगों के साथ में जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिवार के लोग भी हमेशा साथ रहे हैं। जब चुनाव लड़ा है तब भी साथ रहे हैं।
अनिल विज हमेशा कहते हैं कि जहां से पार्टी खड़ा करेगी वहीं से खड़े होकर छक्के मारेंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह हमेशा बीजेपी का आदमी ही कह सकता है कोई दूसरा नहीं कह सकता।
आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की विधानसभा
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope