अंबाला। अंबाला छावनी में आज हरियाणा के परिवहन, बिजली और श्रम मंत्री अनिल विज ने विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक और जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। मंत्री विज ने न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनीं, बल्कि कई विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्य रूप से बिजली विभाग से संबंधित शिकायतें आईं, जिन पर मंत्री ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। विज ने बिजली चोरी की शिकायत पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत रेड करने के आदेश दिए। इसके साथ ही, सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठाए गए, जिस पर नगर परिषद के सैनिटरी इंस्पेक्टर को चेतावनी दी गई। विज ने कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले हफ्ते तक इन समस्याओं का समाधान कर लिया जाए।
जनता दरबार में मंत्री ने अपने क्षेत्र के बारे में कहा, "मैं अंबाला छावनी का विधायक हूं, इसलिए इस बार सिर्फ अंबाला छावनी विधानसभा की जनता की समस्याओं को ही सुना जाएगा।" उन्होंने बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आदेश दिया और प्री-पेड मीटर लगाने, सड़क पर लगाए गए बिजली के खंभों को हटाकर उचित स्थान पर लगाने की योजना बनाई।
इस दौरान, मंत्री विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, "कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, बल्कि धड़ों का समूह है। ये आपस में मिलकर नहीं रह सकते, इसी कारण वे अब तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाए।" विज ने यह बयान विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले दिया, जिसमें कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का चयन अभी तक नहीं हो पाया है।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope