अम्बाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अम्बाला छावनी विधानसभा चुनाव पूरी तरह से स्थानीय विकास के मुद्दे पर लड़ा। मंत्री विज ने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय या प्रदेश स्तर के मुद्दों की बजाय सिर्फ और सिर्फ विकास कार्यों की बात की और जनता को यह दिखाने की कोशिश की कि उनकी मेहनत और शहर के लिए किए गए कामों की कितनी कद्र है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनिल विज ने कहा, "मैंने पहले ही तय कर लिया था कि मैं अपनी मेहनत और काम के आधार पर ही चुनाव लड़ूंगा, चाहे मुझे हार भी हो सकती है। मैंने कभी किसी जातिवादी राजनीति का हिस्सा नहीं बनने दिया, जबकि मेरे विरोधियों ने यही किया।" विज ने आगे कहा, "मैंने अपने चुनावी अभियान में कोई राष्ट्रीय नेता नहीं बुलाया, जबकि विरोधियों ने कई बार राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया। मैंने पूरी तरह से स्थानीय मुद्दों को प्राथमिकता दी।"
विज ने यह भी बताया कि इस बार चुनाव में उन्होंने स्थानीय मुद्दों को ही घोषणापत्र में उठाया और 14 जोन बनाकर इनकी जिम्मेदारी हर जोन प्रधान को सौंपी। उन्होंने कहा, "इस बार चुनाव जीतने के बाद मुझे ये लगता है कि यह जीत मेरे काम के बल पर है, और इसे मेरे अम्बाला छावनी की जनता और कार्यकर्ताओं ने लड़ा।"
उन्होंने अपनी पार्टी की जीत पर गर्व जताते हुए कहा कि इस बार का चुनाव बेहद चुनौतीपूर्ण था और कई ताकतें मिलकर उन्हें हराने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन जनता की ताकत के कारण हरियाणा में तीसरी बार हमारी सरकार बनी है। "हमारी एकता और कार्यशैली ने ही हवाओं का रुख मोड़ा। हम कांग्रेस और विपक्षी दलों के खिलाफ खड़े हुए थे, और हमारी सरकार ने इतिहास रच दिया है," उन्होंने कहा।
अनिल विज ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें कोई निराशा नहीं हुई, क्योंकि उन्हें अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास था। "मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को अपने काम पर यकीन था, और इस बार किसी ने भी हमारी टीम के चेहरे पर निराशा की कोई शिकन नहीं देखी," विज ने कहा।
इससे साफ जाहिर होता है कि अनिल विज ने अपने चुनावी अभियान को एक नए तरीके से अंजाम दिया, जहां विकास और जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत बनी।
राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश, विपक्ष ने लगाया पक्षपात का आरोप
एक्सप्लेनर : क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?
पीएम मोदी ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख गबार्ड से की मुलाकात, 'भारत-अमेरिका की मित्रता ' पर हुई चर्चा
Daily Horoscope