अंबाला। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में फैसला ऑन-द-स्पॉट करते हुए आज प्रातः एक निजी फैक्टरी के सैकड़ों श्रमिकों को राहत प्रदान की और श्रमिकों के बोनस, ओवरटाइम और वेतन की मांग को पूरा करवाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विज प्रातः अपने टी-प्वाइंट से अपने अपने आवास पर पहुंचे तो उनकी कालोनी के बाहर एक निजी फैक्टरी के लगभग 400 श्रमिक अपनी मांगों को लेकर खड़े हुए थे। श्रम मंत्री अनिल विज तुरंत अपनी कार को रुकवाया और वह कार से उतरकर श्रमिकों के बीच पहुंच गए। उनके कार से उतरते ही सैकड़ों श्रमिक उनके पास पहुंचे और श्रम मंत्री को बताया कि वह अम्बाला में जीटी रोड पर एक निजी फैक्टरी में काम करते हैं। उनका आरोप था कि फैक्टरी प्रबंधन द्वारा उन्हें बोनस, ओवरटाइम व वेतन नहीं दिया जा रहा। श्रमिकों की बात सुनकर श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने अंदाज में तुरंत कार्रवाई की।
श्रमिकों ने श्रम मंत्री को बताया कि वह काफी समय से ओवरटाइम व बोनस फैक्टरी प्रबंधन ने उनका रोका हुआ है। उनका आरोप था कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी फैक्टरी प्रबंधन उनकी बात नहीं सुन रहा है। इस पर श्रम मंत्री अनिल विज ने मौके पर ही फोन मिलाते हुए मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके फोन करते ही सभी श्रमिकों को उनका वेतन, बोनस और ओवरटाइम प्रदान करने की कवायद आरंभ हो गई। जैसे ही यह फैसला हुआ उपस्थित सभी श्रमिकों ने ‘‘अनिल विज जिंदाबाद-अनिल विज जिंदाबाद’’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
श्रमिकों ने कहा- वे सभी श्रम मंत्री श्री अनिल विज का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं
इस मौके पर श्रम मंत्री अनिल विज से मिलने आए श्रमिकों ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिए वे सभी श्रम मंत्री अनिल विज का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं क्योंकि उनके हस्तक्षेप से आज उन्हें बोनस दिया जा रहा है और आने वाली 7 नवंबर को उन्हें लंबित ओवरटाइम की अदायगी भी कर दी जाएगी। इसी प्रकार, उनका वेतन भी समय पर मिल गया है। इसके साथ खुशी प्रकट करते हुए उपस्थित सभी श्रमिकों ने ‘‘भाई अनिल विज जिंदाबाद’’ के नारे लगाए।
जब तक अनिल विज है, किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा
श्रमिकों से बातचीत के दौरान श्रमिकों ने श्रम मंत्री ने गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है तो श्रम मंत्री ने कहा कि ‘‘जब तक अनिल विज बैठा है तब तक इस बात को लेकर किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा’’।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
राहुल गांधी पहुंचे जयपुर, ‘नेतृत्व संगम ट्रेनिंग कैम्प’ में होंगे शामिल
मीडिया को रोके जाने पर सरवन सिंह पंधेर ने कहा- भगवंत मान सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया
Daily Horoscope